EV-olution in Rajasthan

राम राम दोस्तों। 

मैं  बुद्धि GV आप का इलेक्ट्रिक साथी !

दोस्तों , जलवायु परिवर्तन ने हमारे धरती की हालत बिगाड़ रखी है। हमारा राजस्थान भी इसका भुक्तभोगी है। समय है कुछ करने का ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी एक अच्छी ज़िन्दगी जी सके। मैंने काफी सोचा की मैं अपनी ओर से क्या करूँ की हमारी मातृभूमि को थोड़ी राहत मिले। तभी मैंने निश्चय किया की मैं अपने राजस्थानी भाई-बहनो को इलेक्ट्रिक गाड़ी की जानकारी दुंगा ताकि राजस्थान के हर घर में इलेक्ट्रिक गाड़ी हो और हम सब को पेट्रोल -डीजल के प्रदुषण से राहत मिले।


इलेक्ट्रिक गाड़ी से सम्बंधित जानकारी:

इलेक्ट्रिक गाड़ी बैटरी से चलने वाली, पैसे बचाने वाली एक एको-फ्रेंडली गाड़ी हैं। इनको चलाने का अलग ही अनुभव हैं।

बढ़ती पेट्रोल -डीजल की कीमतों ने भी हमारे कई साथियों को इलेक्ट्रिक लेने में प्रोत्साहित किया हैं। साथ ही साथ केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा दी गयी सब्सिडी भी इलेक्ट्रिक वाहन को अपनाने में काफी मददगार साबित हो रही है।

राजस्थान के अलग अलग शहरों में इलेक्ट्रिक वाहन को अपनाने की दर अलग अलग है। क्योकि हर शहर की इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने की अलग अलग समस्या है। इसी को ध्यान में रख कर हमने राजस्थान के शीर्ष पांच प्रदूषित शहरों के समस्याओं को जानने की कोशिश की ताकि इलेक्ट्रिक गाड़ी को तेज़ी से अपनाया जा सके और प्रदुषण को नियंत्रण में लाया जा सके। इन वीडियो से आप इलेक्ट्रिक गाड़ियों से होने वाले फायदे , इन शहरों में इलेक्ट्रिक वाहन  को अपनाने में आने वाली समस्याएं और लोगो द्वारा दिए गए सुझाव जान सकते है।

EV की कहानी: राजस्थान की ज़ुबानी






  • जोधपुर





  • उदयपुर





  • कोटा





  • जयपुर





  • अलवर